भारत
Karnataka Election 2023 में कांग्रेस की जीत के हीरो प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया गया था लेकिन उन्होंने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया है.
डीएनए हिंदी: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों (Karnataka Elections 2023) में जीत के बाद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर मंथन जारी है. पार्टी के लिए दो दावेदारों प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम सिद्धारमैया में से एक का नाम तय करना काफी मुश्किल होता जा रहा है. वहीं आलाकमान ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया तो जा रहे हैं लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐलान किया है कि वह अब दिल्ली नहीं जाएंगे क्योंकि उन्होंने कर्नाटक में अपना सारा पार्टी का काम पूरा कर लिया है.
दिल्ली जाने को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वे सीएम बनेंगे या नहीं. डीके ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि आज पार्टी आलाकमान उन्हें क्या गिफ्ट देने वाला है.
"We have passed a one-line resolution. We will leave it to the party high command. I have not decided to go to Delhi. I have done whatever job I have to do": KPCC chief DK Shivakumar on the decision on Karnataka CM#Karnataka pic.twitter.com/hGDDNvgQUg
— ANI (@ANI) May 15, 2023
कर्नाटक में सीएम बनने को लेकर डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता. मुझे जो भी काम दिया गया, मैंने वह किया है. हमने दिल्ली को एक पंक्ति का प्रस्ताव भेजा है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का गठन शुभ मुहूर्त पर किया जाएगा. नई सरकार के गठन को लेकर डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम सप्ताह का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखेंगे.’’
बता दें कि डीके शिवकुमार का राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया से कड़ा मुकाबला है. दोनों ही नेता इस पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की रविवार शाम यहां एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि बीजेपी 66 और जेडीएस 19 सीटें ही जीत पाई थी. डीके शिवकुमार को कांग्रेस की जीत का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.