भारत
1.China Army
जवानों की संख्या के आधार पर चीन की सेना सबसे बड़ी है. चीन की सेना में फिलहाल 20 लाख, 35 हजार जवान कार्यरत हैं.
2.Indian Army
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है. भारतीय सेना में 14 लाख 55 हजार 550 जवान तैनात हैं. हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य टकराव में भारतीय आर्म्ड फोर्स ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर रख दिया था.
3.US Army
जवानों की संख्या के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी सेना अमेरिका की है. अमेरिकी सेना में करीब 13 लाख 28 हजार जवान तैनात हैं.
4.North Korea Army.
चौथे स्थान पर काबिज नॉर्थ कोरिया की आर्मी में अमेरिका के मुकाबले कुछ हजार सैनिक ही कम हैं. नॉर्थ कोरियन आर्मी में 13 लाख 20 हजार सैनिक तैनात हैं.
5.Russian Army
आर्मी पर्सनल्स की संख्या के लिहाज से रूस की सेना का आकार भी नॉर्थ कोरिया के बराबर ही है. रूस की सेना में 13 लाख 20 हजार सैनिक तैनात हैं.
6.Ukrainian Army
बीते तीन साल से रूस से लोहा ले रही यूक्रेन की आर्मी में 9 लाख जवान तैनात हैं. यूक्रेन की आर्मी दुनिया की छठी सबसे बड़ी आर्मी है.
7.Pakistani Army
जवानों की संख्या की बात करें तो पाकिस्तान की आर्मी में भारत के मुकाबले आधे से भी कम जवान हैं. पाकिस्तान की आर्मी दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी आर्मी है, जिसमें 6 लाख 54 हजार जवान तैनात हैं.
8.Iranian Army
ईरान की सेना आठवीं सबसे बड़ी सेना है. ईरान की सेना में 6 लाख 10 हजार जवान तैनात हैं.
9.South Korean army
संख्या के लिहाज से साउथ कोरिया की आर्मी दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी आर्मी है. साउथ कोरिया की सेना में 6 लाख जवान तैनात हैं. बता दें कि साउथ कोरिया में पुरुषों के लिए दो साल की आर्मी सर्विस मेंडेटरी है.
10.Vietnam Army
विएतनाम की आर्मी में दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी आर्मी है. इसमें 6 लाख जवान तैनात हैं.