भारत
Kusum Lata | Jun 06, 2025, 02:28 PM IST
1.Katra Srinagar Vande Bharat Express Launched
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उद्घाटन कर दिया है. यह ट्रेन 7 जून से चलने लगेगी, जो तीन घंटे में कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी तय करेगी. बीच में ट्रेन बनिहाल में भी रुकेगी.
2.Katra Srinagar Vande Bharat Express Timings
कटरा से श्रीनगर के बीच चलाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के दो जोड़े लॉन्च किए गए हैं. इन ट्रेनों के नंबर होंगे 26404/26403 और 26401/26402. ट्रेन के एक दिन में चार ट्रिप होंगे. पहली ट्रेनल सुबह 8:10 पर कटरा से चलेगी और 11:08 पर श्रीनगर पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 2 बजे चलेगी और शाम 4:58 को कटरा पहुंचेगी. यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी. वही दूसरी ट्रेन कटरा से दोपहर 2:55 को चलेगी और शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अगली सुबह 8 बजे श्रीनगर से चलेगी और 11 बजे कटरा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन रोज़ की बजाए, ऑल्टरनेट दिनों पर चलेगी. यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.
3.Katra Srinagar Vande Bharat Express Ticket Price
कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्स्प्रेस में दो क्लासेस होंगी. एसी चेयर कार में टिकट की कीमत 715 रुपये होगी. वहीं, एग्जेक्यूटिव चेयर कार में टिकट की कीमत 1320 रुपये होगी. ट्रेन की टिकटें IRCTC से बुक की जा सकेंगी.
4.Katra Srinagar Vande Bharat Express Stops
इस वंदे भारत एक्सप्रेस को फिलहाल कटरा और श्रीनगर के बीच में केवल एक स्टॉप दिया गया है. फिलहाल ट्रेन बनिहाल में रुकेगी. उत्तर रेल ने कहा है कि आने वाले समय में स्टॉप्स बढ़ाए जा सकते हैं. उत्तर रेलवे के मुताबिक, इस ट्रेन का मकसद इलाके में कनेक्टिविटी को बढ़ाना है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.