भारत
Seema Haider News: सीमा हैदर पर भारत में अवैध तरीके से घुसने का मामले कोर्ट में चल रहा है. वह नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी. साथ ही अपने चार बच्चों को भी साथ लेकर आई थी.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. भारत ने 48 घंटे के अंदर में पाकिस्तान के सभी देश छोड़ने का आदेश दिया है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारत सरकार के इस आदेश के बाद सवाल उठ रहे हैं कि सीमा हैदर (Seema Haider) का क्या होगा? सीमा हैदर 2 साल पहले नेपाल के रास्ते भागकर भारत आई थी और यहां उसने सचिन मीणा नामक युवक से शादी रचा ली थी.
हालांकि सीमा हैदर का दावा है कि उसने यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी कर लिया है. अब वह हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन भी करने लगी है. हालांकि अभी तक उसे भारत की नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे यह देखने की बात है कि भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले का उसके ऊपर कितना असर होता है. यहां एक और गौर करने की बात है कि सरकार ने वीजा रद्द करने की बात कही है, जबकि सीमा हैदर बिना वीजा पासपोर्ट के ही भारत में आई है.
सीमा हैदर अपने पति सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहती है. उसने हिंदू रीति रिवाज के तहत सचिन से शादी की थी. हाल ही में दोनों के एक बेटी भी हुई है. हालांकि, अभी तक उसे भारत की नागरिकता नहीं मिली है. इसलिए उन्हें भी पाकिस्तान भेजा जा सकता है. लेकिन यह राज्य सरकार पर निर्भर करेगा कि वह सीमा हैदर को भारत में रहने की इजाजत देती है या नहीं.
कोर्ट में चल रहा सीमा हैदर का मामला
सीमा हैदर पर भारत में अवैध तरीके से घुसने का मामले कोर्ट में चल रहा है. सीमा कई मौकों पर कह चुकी है कि वह भारत से अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत से उसकी लाश ही पाकिस्तान जा सकती है.
सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंद प्रांत की रहने वाली है. वहां उसकी शादी गुलाम हैदर से हुई थी. गुलाम हैदर से सीमा के चार बच्चे हैं. जिनको साथ लेकर वह नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पबजी गेम खेलते शुरू हुई थी. सोशल मीडिया पर दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई. आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. सीमा हैदर ने जब भारत में एंट्री की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.