भारत
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू के कटरा में आयोजित जनसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर निशाना साधा साथ ही साथ ही भारत में दंगे भड़काने का आरोप भी लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत सेवा को हरी झंडी दिखाई, जो कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली रेल सेवा है. इस दौरान उन्होंने कटरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने खुलेआम पड़ोसी देश पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र भी किया, जिसमें 26 मासूम पर्यटकों को आतंकियों ने मार दिया. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला करने और पर्यटकों को हतोत्साहित करने की साजिश रचने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की. पीएम मोदी ने हमले की आलोचना करते हुए कहा कि ये हमला न केवल इंसानियत बल्कि कश्मीर की मूल भावना 'कश्मीरियत' पर भी हमला था. उन्होंने आरोप लगाया कि ये हमला पाकिस्तान की साजिश थी कि वो भारत में दंगे भड़का सके और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की आजीविका को बाधित कर सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने चेनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल और भारत के पहले केबल-स्टेड पुल अंजी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "पाकिस्तान मानवता, पर्यटन और कश्मीरियों की रोजी-रोटी के खिलाफ है और इसीलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया." पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी टिप्पणियों से पड़ोसी देश पर दबाव बढ़ गया है, क्योंकि वह आतंकवादियों को भारत में हमले करने के लिए भेजने से पहले उन्हें अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण देने की नीति अपनाता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक क्रूज मिसाइल हमले किए, तो भारत ने कहा कि उसकी लड़ाई पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ है, न कि पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और रडार स्थलों पर भारत के हमलों का जिक्र करते हुए कहा, "जब भी पाकिस्तान 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार की याद आ जाएगी."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.