भारत
अंबादास दानवे ये सारी बातें पार्टी की ओर से आयोजित मीटिंग के बाद कही है. इस मीटिंग में शिवसेना (यूबीटी) यानी उद्धव ठाकरे गुट के सभी नेता शामिल हुए थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी में टूट पैदा कर दी है. इस गठबंधन की पार्टियां चुनाव हारने के बाद मीटिंग पर मीटिंग कर रही हैं. हार की वजहों को तलाशा जा रहा है. इस गठबंधन में कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) जैसी पार्टियां शामिल हैं. इसमें से शिव सेना (यूबीटी) यानी उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने एक बड़ा बयान दिया है.
अंबादास दानवे ने क्या सब कहा?
अंबादास दानवे की ओर से कहा गया कि 'उनके दल की शुरुआत सरकार में आने के लिए नहीं हुआ था.' उन्होंने आगे कहा कि 'उनके दल के कार्यकर्ताओं के एक तबके को लगता है कि उन्हें चुनाव मैदान में अकेले उतरना चाहिए, साथ ही उन्हें लगता है कि दल को आगे भी मैदान में अकेले आना चाहिए.' उन्होंने कहा कि ' पार्टी के कुछ वर्कर जो चुनाव लड़ चुके हैं, उनकी भावना है कि उन्हें अपने बदौलत ही चुनाव में उतरना चाहिए.'
बैठक के बाद कही गई ये बात
दरअसल अंबादास दानवे ये सारी बातें पार्टी की ओर से आयोजित मीटिंग के बाद कही. इस मीटिंग में शिवसेना (यूबीटी) यानी उद्धव ठाकरे गुट के सभी नेता शामिल हुए थे. इनमें विधानसभा चुनाव में हारे और जीते दोनों तरह के प्रत्याशी शामिल हुए थे. साथ ही पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी इस मीटिंग में मौजूद रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.