भारत
31 साल के भारतीय को अमेरिका में एक बेहद शर्मनाक अपराध के लिए 35 साल की सजा सुनाई गई है. इस अपराध का असर पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर लंबे समय तक रहेगा. आइए जानते हैं, क्या है इस शर्मनाक अपराध की पूरी कहानी?
Crime News: अमेरिका के ओक्लाहोमा में रहने वाले 31 साल के भारतीय मूल के साई कुमार कुर्रेमुला को 35 साल की सजा सुनाई गई है. उसने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया और उनके साथ यौन शोषण किया. यह मामला तब सामने आया जब कुर्रेमुला ने खुद तीन नाबालिगों के साथ अपराध और चाइल्ड पोर्नोग्राफी साझा करने की बात कबूल की. इमीग्रेंट वीजा पर एडमंड शहर में रहने वाला यह शख्स अपनी हरकतों के लिए कम उम्र का होने का झूठ बोलकर पीड़ितों का भरोसा जीतता था. इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने बताया कि कुर्रेमुला को सेंट्रल जेल में 420 महीने की सजा दी गई है.
कुर्रेमुला ने नाबालिग लड़कियों को धमकाने और उनकी मजबूरी का फायदा उठाने की बात स्वीकारी. वह खुद को 13-15 साल का बताकर पीड़ितों से संपर्क करता था. जब उसकी मांगें ठुकराई जाती थीं, तो वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. उसने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को न केवल बनाया, बल्कि दूसरों के साथ भी साझा किया. एक पीड़िता को उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसकी तस्वीरें उसके माता-पिता को दिखा देगा.
सजा सुनाते हुए अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा, 'यह अपराध समाज के लिए सबसे घृणित है. कुर्रेमुला ने पीड़ितों और उनके परिवारों को ऐसा जख्म दिया, जो कभी नहीं भरेगा.' पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई जांच के बाद यह सजा सुनाई गई. जज ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है.
कुर्रेमुला ने नाबालिगों को डराने के लिए उनके परिवारों को भी निशाना बनाया. उसने धमकी दी कि वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा. इस अपराध का असर पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर लंबे समय तक रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.