भारत
बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस मामले में एक मंडप के नीचे से ही दूल्हे का अपहरण हो गया. आइए जानते है पूरा मामला
बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले में एक दूल्हे का अपहरण हो गया. ये अपहरण की घटना शनिवार देर रात्रि के करीब 2 बजे के आस-पास की है. इस दौरान दुल्हन और उसके परिवार वालो के साथ जमकर मारपीट भी की गई. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.
मंडप से दूल्हा का अपहरण
हैरानी की बता तो ये कि इतनी भीड़ वाले जगह से दूल्हा की किडनैपिंग हुई कैसे. हालांकि, अभी तक दूल्हे को बरामद नहीं किया जा सका है. दूल्हे के अपहरण का आरोप बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक यहां पर बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली से नगर थाना के साधु चौक के सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी. इस शादी में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़की वालों लौंडा नाच का इतंजाम किया था.
जब तक पहुंची पुलिस तब तक आरोपी फरार
इसी बीच नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया. बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने दुल्हन की माता-पिता के साथ जमकर मारपीट की और जेवरात भी लूट लिए. यहां तक कि उन्होंने मंडप के नीचे बैछे दूल्हे तक को नहीं छोड़ा. उसे भी वह किडनैप करके ले गए. जब तक वहां पुलिस पहुंचती तब आरोपी फरारा हो चुके थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.