Twitter
      Advertisement

      Delhi Politics: मनीष सिसोदिया पर भड़के रवींद्र नेगी,पंखा-एसी से लेकर कुर्सी टेबल तक चुराकर ले जाने का लगाया आरोप

      Delhi Politics Ravindra Negi: दिल्ली की राजनीति में चुनाव नतीजों के बाद भी सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रवींद्र नेगी ने पूर्व एमएलए मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

      Latest News
      Delhi Politics: मनीष सिसोदिया पर भड़के रवींद्र नेगी,पंखा-एसी से लेकर कुर्सी टेबल तक चुराकर ले जाने का लगाया आरोप

      रवींद्र नेगी ने सिसोदिया पर एसी-पंखा चुराने का लगाया आरोप 

      दिल्ली चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे आने के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सियासी अटकलें जारी हैं. दूसरी ओर चुनाव खत्म होनेके बाद भी राजनीतिक आरोपों का दौर खत्म नहीं हो रहा है. पटपड़गंज से विधायक बने रवींद्र नेगी ने पूर्व विधायक और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि विधायक दफ्तर से एसी-कूलर, पंखा वगैरह लेकर चले गए हैं. इतना ही नहीं नेगी ने तो यह तक कहा है कि सिसोदिया कार्यालय से सारे टेबल-चेयर भी उठाकर चले गए हैं. 

      रवींद्र नेगी ने लगाया चोरी करने का आरोप 
      पटपड़गंज से पहली बार विधायक बने रवींद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने विधायक कार्यालय से एसी-पंखे, कूलर, कुर्सी-टेबल वगैरह सब चुराकर ले गए हैं. नेगी ने कहा कि यह सरासर चोरी है और इसके खिलाफ वह कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा, 'चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी को अपनी हार का अंदेशा था. इनके भ्रष्टाचार की अब कोई सीमा नहीं रही है. सरकारी संपत्ति भी चोरी करके ले गए हैं.'

      यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया लगाई जोरदार फटकार, 'आपकी मां-बहन भी होंगी शर्मिंदा'


      बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि यह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला है. बीजेपी विधायक ने दावा किया कि 12 लाख का साउंड सिस्टम और 2-3 लाख का टीवी भी कार्यालय से गायब हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकारी पैसा है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला है. 


      यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें,  AAP नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी


      ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement