भारत
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को पूरे हो गए थे. आझ 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं. अब देखना होगा कि किसके सिर पर सजेगा जीत का ताज.
देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुआ. अब शनिवार, 8 फरवरी को मतगणना होनी है, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि आखिर कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम. दिल्ली में सबको परिणाम का इंतजार है. आज वो दिन आ गया है जब तय हो जाएगा कि क्या 27 साल बाद फिर से दिल्ली में कमल का फूल खिलेगा या फिर आम आदमी पार्टी बाजी मार लेगी.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद फिर वापसी करनी की तैयारी में है वहीं, आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश में है. मतदान खत्म होने के तुरंत बाद आए दस एग्जिट पोल के आधार पर औसत रूप से बीजेपी को 39 सीटें, आप को 30 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. एग्जिट पोल ने बीजेपी के सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी कर दी है.
कितनी बजे शुरू होगी मतगणना
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मतदान के बाद ईवीएम को 19 स्थानों पर फैले स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है.
इस बार के चुनाव में 699 उम्मीदवार खड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस बार के चुनाव में वोटर्स की संख्या बढ़ी है, 1.55 बिलियन लोग मतदान के पात्र थे, जिनमें 83.49 मिलियन पुरुष, 71.74 मिलियन महिलाएं और 1,267 थर्डजेंडर वोटर्स शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.