एंटरटेनमेंट
सौभाग्या गुप्ता | Aug 18, 2024, 05:09 PM IST
1.Nora Fatehi
नोरा फतेही एक से बढ़कर एक हिट गानों में नजर आ चुकी हैं. खबरें हैं कि डांसिग डीवा 2 करोड़ फीस लेती हैं.
2.Sana Khan
सना खान साल 2012 में बिग बॉस 6 में नजर आई थीं. इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म जय हो में नजर आईं. इसमें उनका निगेटिव रोल था.
3.Shehnaz Kaur Gill
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल नजर आई थीं. उनकी क्यूट हरकतों ने आम लोगों से लेकर सलमान खान को काफी इंप्रेस किया था. शो से बाहर निकलने के बाद शहनाज को सबसे बड़ा मौका मिला सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी काम करना का.
4.Gautam Gulati
टीवी में जलवा दिखा चुके गौतम गुलाटी को बिग बॉस 8 में देखा गया. वो इस सीजन के विनर भी बने थे. इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई और वो सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई में नजर आए.
5.Ashmit Patel
अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल बिग बॉस 10 में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें सलमान खान की 2014 में आई फिल्म जय हो में मौका मिला.
6.Santosh Shukla
एक्टर संतोष शुक्ला भी बिग बॉस 6 में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें सलमान की फिल्म जय हो में मौका मिला. वो दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं.