एंटरटेनमेंट
कई ऐसे फेमस यूट्यूबर हैं जिनका नाम विवाद से जुड़ा है. इस लिस्ट में हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया से लेकर समय रैना का नाम शामिल हुआ. इससे पहले एल्विश यादव सहित कई यूट्यूबर पर विवादों के बादल छा चुके हैं.
पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई थी. इसको लेकर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई यूट्यूबर विवादों में आया हो. कई ऐसे शख्स हैं जो यूट्यूब पर छाए रहते हैं पर विवादों में भी घिरे रहते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो जेल की हवा भी खा कर आए हैं.
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव तो कई बार विवादों में रह चुके हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी सांप का जहर बेचने के लिए वो सुर्खियों में रहे और दो बार जेल भी जा चुके हैं.
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर साल 2021 में देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. यही नहीं उनपर कई और आरोप भी लग चुके हैं. हालांकि अब वो विवादों से थोड़ा बचकर रहते हैं.
पॉपुलर यू-ट्यूबर्स कैरी मिनाटी भी कई बार विवादों में आ चुके हैं. कैरी अपनी रोस्ट और गाली-गलौज वाले वीडियो के लिए भी कई बार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं.
एक साथ दो पत्नियों के साथ रहने के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के बाद और भी प्रसिद्धि मिली. हालांकि वो आए दिन किसी ना किसी विवाद में फंस जाते हैं. यही नहीं वो किसी ना किसी यूट्यूबर से पंगा भी लेते रहते हैं.
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर एक कंटेस्टेंट से रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल किया था, जिसकी वजह से उनका शो और आए सभी महमान विवादों में आ गए. इसको लेकर समय भी निशाने पर आए और शो के सारे एपिसोड उन्हें डिलीट करने पड़े.
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ समय पहले समय रैना के शो में माता पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यूट्यूबर पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.