बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Jul 13, 2025, 12:58 PM IST
1.किसान परिवार में जन्में पंकज त्रिपाठी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंकज त्रिपाठी की. जो कि बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड नाम के एक छोटे से गांव से आते हैं. पंकज एक किसान परिवार में जन्मे और बचपन से ही पिता के साथ खेती बाड़ी में लगे रहे. पंकज का परिवार एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था और एक समय ऐसा भी था जब उन्हें माचिस की डिब्बी के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था. इस बारे में हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में पंकज ने खुलासा किया. उन्होने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा, '' कभी ऐसा भी था कि घर पर माचिस नहीं होती थी. एक बड़ी लड़की ले के, पड़ोस घर से आग लेकर आता था और तब चूल्हा जलाते थे.
2.पंकज त्रिपाठी ने किया होटल में काम
अपने टीनएज के दिनों में पंकज स्थानीय ड्रामा में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. गैर फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण पंकज त्रिपाठी को काफी संघर्ष करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्टर ने पटना के होटल मौर्या में लगभग दो साल तक रसोइया और किचन सुपरवाइजर के तौर पर काम किया था और इस दौरान वह होटल में काम करते थे और रात में थिएटर में रिहर्सल करते थे.
3.शुरुआती दौर में पंकज को मिले छोटे मोटो रोल
1991 में पंकज ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह मुंबई आ गए. हालांकि उन्होंने शुरुआती समय में कई रिजेक्शन देखे. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग को और बेहतर बनाने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया. साल 2004 में उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में रन और रावण जैसी फिल्मों और टीवी एड्स में छोटी भूमिकाएं कीं.
4.ऐसे बनाई पंकज ने फिल्मों और ओटीटी में पहचान
साल 2012 में पंकज त्रिपाठी को मौका मिला और उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान के किरदार से पहचान हासिल की. पंकज ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की और दर्शकों के बीच वह काफी पॉपुलर हो गए. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर में कालीन भैया का रोल किया और उनका यह किरदार सीरीज में सबसे हिट साबित हुआ. इसके अलावा वह सेक्रेड गेम्स, क्रिमिनल जस्टिस, मिमी और लूडो जैसी फिल्मों और शोज में नजर आए.
5.मेट्रो इन दिनों में दिखे पंकज
काम को लेकर बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आए हैं.जो कि सिनेमाघरों में 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म में वह कोंकणा सेन शर्मा के साथ रोमांटिक तौर पर दिखाई दिए हैं. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.