Twitter
Advertisement

Rakshabandhan: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए 3 गांठ? जान लें राखी का शुभ मुहूर्त और राखी की थाली में क्या कुछ होना चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं तेजस्वी यादव, इन वजहों से बढ़ सकती हैं RJD नेता की मुश्किलें

Health Tips: सुबह का हेल्थ मंत्र! गुनगुने पानी के साथ इस चीज से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट

Saina Nehwal: तलाक के महज 19 दिन बाद फिर एक हुए साइना नेहवाल और उनके पति, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

न डेस्क, न मीटिंग, ये 'महाराज' सिर्फ किचन से कर रहा है घंटों में लाखों की कमाई, वायरल पोस्ट ने उड़ाए लोगों के होश

जिस उम्र में लोग होश संभालते हैं उसमें बन गए टीचर, कोई हेडमास्टर तो कोई बना प्रोफेसर

Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल

अलविदा कहते हुए निभाया दोस्ती का वादा, वजह जान हो गया हर कोई भावुक अंतिम यात्रा में डांस का Video Viral

कभी इस एक्ट्रेस के पास नहीं थे स्कूल फीस देने के पैसे अब है 500 करोड़ की मालकिन

आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपने स्कूली दौर में काफी मुश्किलों का सामना किया है. यहां तक कि एक वक्त पर इस एक्ट्रेस के पास स्कूल फीस भरने के पैसे नहीं थे. हालांकि आज यह एक्ट्रेस 500 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

ज्योति वर्मा | May 23, 2025, 10:40 AM IST

1.Kareena Kapoor

Kareena Kapoor
1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान की. करीना आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. रणधीर कपूर और बबीता शिवदासानी कपूर की छोटी बेटी करीना इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और साथ ही वह अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर और बड़ी बहन करिश्मा कपूर में से भी सबसे अमीर हैं. हालांकि करीना ने अपनी मेहनत से यह मकाम हासिल किया है. वह तब से एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं, जब वह स्कूल की फीस भी नहीं भर पाती थीं. 

Advertisement

2.Kareena Kapoor Films

Kareena Kapoor Films
2

करीना ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन करीना के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. करीना की पहली फिल्म भले ही असफल रही, लेकिन बाद में वह स्टार बन गईं. उन्होंने अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, मुझसे दोस्ती करोगे, फिदा, मैं प्रेम की दीवानी हूं, चुप चुप के, देव, ओमकारा, जब वी मेट, बॉडीगार्ड, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, हीरोइन, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, क्रू और गुड न्यूज जैसी शानदार फिल्में की. 

3.करीना कपूर बोलीं-बला टली

करीना कपूर बोलीं-बला टली
3

करीना ने बताया कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया है और वह चाहती हैं कि जो उन्होंने देखा वह किसी और परिवार को न देखना पड़े. उन्होंने इस बारे में कहा, '' मैं उस डर में नहीं जी सकती. साथ ही हम पंजाबी कहते हैं, बला टल गई, और मैं इसी पर विश्वास करती हूं. मुझे नहीं लगता कि किसी परिवार को वह देखना चाहिए जो हमने देखा यह एक मुश्किल काम था. साथ ही एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग करने वालों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें इसपर गुस्सा नहीं आया बल्कि दुख हुआ.

4.सैफ अली खान पर हुए हमले से करीना पर पड़ा गहरा असर

सैफ अली खान पर हुए हमले से करीना पर पड़ा गहरा असर
4

करीना ने स्वीकार किया कि इस घटना से परिवार वाले काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में कहा, '' सैफ पर हमले के बाद सोना बहुत मुश्किल था. मैं अभी भी इस तरह से स्ट्रगल कर रही हूं कि आपके बच्चे के कमरे में किसी को देखना कैसा लगता है. मुंबई में आप वास्तव में ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुनते हैं. यह अमेरिका में बहुत आम है. मुंबई में हमने वाकई में कभी नहीं सुना कि कोई आपके पति पर हमला करने के लिए अंदर आया हो. हम अभी भी 100 प्रतिशत नहीं आए है. कम से कम मैं नहीं आई हूं. मैं पहले कुछ महीनों के लिए बहुत फ्रिकमंद थी. सो पाना और उस तरह की नॉर्मल लाइफ में वापस आना बहुत मुश्किल था.

5.सैफ अली खान करीना कपूर

सैफ अली खान करीना कपूर
5

करीना कपूर और सैफ अली खान पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार करीना की नेटवर्थ 485 करोड़ है. वहीं उनके पति, सैफ अली खान के पास ₹1,200 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. उनकी कुल संपत्ति ₹1,685 करोड़ है.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement