बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 23, 2025, 10:40 AM IST
1.Kareena Kapoor
दरअसल, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान की. करीना आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. रणधीर कपूर और बबीता शिवदासानी कपूर की छोटी बेटी करीना इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और साथ ही वह अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर और बड़ी बहन करिश्मा कपूर में से भी सबसे अमीर हैं. हालांकि करीना ने अपनी मेहनत से यह मकाम हासिल किया है. वह तब से एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं, जब वह स्कूल की फीस भी नहीं भर पाती थीं.
2.Kareena Kapoor Films
करीना ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन करीना के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. करीना की पहली फिल्म भले ही असफल रही, लेकिन बाद में वह स्टार बन गईं. उन्होंने अशोका, कभी खुशी कभी गम, चमेली, मुझसे दोस्ती करोगे, फिदा, मैं प्रेम की दीवानी हूं, चुप चुप के, देव, ओमकारा, जब वी मेट, बॉडीगार्ड, 3 इडियट्स, गोलमाल 3, हीरोइन, उड़ता पंजाब, वीरे दी वेडिंग, क्रू और गुड न्यूज जैसी शानदार फिल्में की.
3.करीना कपूर बोलीं-बला टली
करीना ने बताया कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक हिलाकर रख दिया है और वह चाहती हैं कि जो उन्होंने देखा वह किसी और परिवार को न देखना पड़े. उन्होंने इस बारे में कहा, '' मैं उस डर में नहीं जी सकती. साथ ही हम पंजाबी कहते हैं, बला टल गई, और मैं इसी पर विश्वास करती हूं. मुझे नहीं लगता कि किसी परिवार को वह देखना चाहिए जो हमने देखा यह एक मुश्किल काम था. साथ ही एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग करने वालों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें इसपर गुस्सा नहीं आया बल्कि दुख हुआ.
4.सैफ अली खान पर हुए हमले से करीना पर पड़ा गहरा असर
करीना ने स्वीकार किया कि इस घटना से परिवार वाले काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में कहा, '' सैफ पर हमले के बाद सोना बहुत मुश्किल था. मैं अभी भी इस तरह से स्ट्रगल कर रही हूं कि आपके बच्चे के कमरे में किसी को देखना कैसा लगता है. मुंबई में आप वास्तव में ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुनते हैं. यह अमेरिका में बहुत आम है. मुंबई में हमने वाकई में कभी नहीं सुना कि कोई आपके पति पर हमला करने के लिए अंदर आया हो. हम अभी भी 100 प्रतिशत नहीं आए है. कम से कम मैं नहीं आई हूं. मैं पहले कुछ महीनों के लिए बहुत फ्रिकमंद थी. सो पाना और उस तरह की नॉर्मल लाइफ में वापस आना बहुत मुश्किल था.
5.सैफ अली खान करीना कपूर
करीना कपूर और सैफ अली खान पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार करीना की नेटवर्थ 485 करोड़ है. वहीं उनके पति, सैफ अली खान के पास ₹1,200 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. उनकी कुल संपत्ति ₹1,685 करोड़ है.