बॉलीवुड
Preity Zinta की टीम पंजाब किंग्स IPL के फाइनल हार गई. मैच हारने के बाद प्रीति के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही थी. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
मंगलवार यानी 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल (IPL 2025 finale match) हुआ था जिसमें आरसीबी (RCB) ने जीत हासिल की. वहीं दूसरी तरफ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया था जिसका गम मैच के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा था. उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हुए थे जिसमें वो बहुत उदास नजर आईं. अब प्रीति जिंटा ने फैंस के लिए एक खास नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने ये वादा भी किया है कि वो फिर से धमाकेदार वापसी करेंगी.
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पंजाब किंग्स की टीम का एक फोटो शेयर कर लंबा कैप्शन लिखा. उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया और साथ ही श्रेयस अय्यर को उनकी कप्तानी के लिए भी धन्यवाद दिया. एक्ट्रेस ने इसमें अपने खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ भी की है. साथ ही अपने नोट में वादा किया कि आने वाले साल में PBKS और मजबूत वापसी करेगी.
प्रीति ने लिखा 'ये उस तरह से खत्म नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे लेकिन... यात्रा शानदार थी! यह रोमांचक, मनोरंजक और प्रेरणादायक था. मुझे हमारी युवा टीम, हमारे शेरों की लड़ाई और पूरे टूर्नामेंट में दिखाए गए धैर्य से प्यार था. मुझे यह पसंद आया कि कैसे हमारे कप्तान, हमारे सरपंच ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और कैसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में अपना दबदबा बनाया!'
ये भी पढ़ें: RCB की 'विराट' जीत पर Anushka Sharma ने खूब मनाया जश्न, पति Virat Kohli ने रोकर लगाया गले, ये 5 तस्वीरें हैं सबूत
आगे एक्ट्रेस ने लिखा 'यह साल अनोखा था. हमने रिकॉर्ड तोड़ दिए, भले ही हमने चोट और राष्ट्रीय कर्तव्य के कारण प्रमुख खिलाड़ियों को खो दिया, टूर्नामेंट में विराम देखा, घरेलू खेलों को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिया और एक स्टेडियम को खाली कर दिया! हमने अनुकूलन किया और एक दशक के बाद पॉइंट टेबल में टॉप जगह हासिल की और एक रोमांचक फाइनल में अंत तक लड़े.'
ये भी पढ़ें: 36 बच्चों की मां हैं ये एक्ट्रेस, 50 की उम्र में नजर आना है 30 जैसा तो फॉलो करें ये टिप्स
उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा 'हम जो भी हैं और जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वह सब आपकी वजह से है. मैं वादा करती हूं कि हम काम पूरा करने के लिए वापस आएंगे क्योंकि अभी भी काम आधा ही हुआ है. अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं, तब तक अपना ख्याल रखना और सुरक्षित रहना.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.