बॉलीवुड
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से परेश रावल के बाहर होने के बाद पंकज त्रिपाठी की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि एआई जनरेटेड हैं और इन तस्वीरों में वह बाबूराव आप्टे के अंदाज में दिख रहे हैं. इन वायरल तस्वीरों को लेकर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
हेरा फेरी (Hera Pheri) बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म में से एक है. जिसका पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था और इसका दूसरा पार्ट साल 2006 में आया था. दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट रही थीं. वहीं, 2024 में इस मूवी के तीसरे पार्ट की अनाउंमेंट की गई थी. हालांकि हाल ही में हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में बाबू राव आप्टे का रोल निभाने वाले फेमस एक्टर परेश रावल ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद जमकर विवाद भी हुआ. लेकिन इस बीच पंकज त्रिपाठी की कई तस्वीरें जो कि एआई जनरेटेड हैं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है.
दरअसल, हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, '' मुझे बचपन में साइंस पर एक लेख पढ़ना याद है, क्या यह वरदान है या अभिशाप? यह क्या है? यह दोनों है. अगर इसका सार्थक उपयोग किया जाए तो यह एक अद्भुत चीज है और अगर इसका बेमतलब इस्तेमाल किया जाए, तो यह हानिकारक हो सकता है. किसी भी तकनीक का सार्थक इस्तेमाल होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'Wanted' लिस्ट में शुमार है Pankaj Tripathi का नाम! पुलिस स्टेशन में लगी है चोरों संग फोटो, जानें क्या है वजह
उन्होंने कहा, '' लेकिन अगर टेक्नोलॉजी है, तो उसके दोनों तरह के इस्तेमाल होंगे. व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि वह जो देख रहा है, वह वास्तविक और ओरिजिनल है. आप कितना देखेंगे और कितना उसका विश्लेषण या समझेंगे? आपको अपनी लाइफ जीनी होगी और काम भी करना होगा. मैं डरा हुआ नहीं हूं, क्योंकि चाहे टेक्नोलॉजी कितनी भी विकसित हो जाए, ह्यूमन इमोशंस का बहुत महत्व है और यह बदलने वाला नहीं है.
यह भी पढ़ें- Stree 2 में पसंद आई Pankaj Tripathi की एक्टिंग, तो एक बार जरूर देखें ये फिल्में और सीरीज
बता दें कि हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने के बाद बाबू भैया के रोल के लिए पंकज त्रिपाठी का नाम सामने आया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार कई एआई जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में दिखाए गए हैं. वायरल तस्वीरों में त्रिपाठी को बाबूराव के सिग्नेचर मोटे रिम वाले चश्मे, सफेद धोती-बनियान और सोने के चेन गले में पहने हुए दिख रहे हैं. जिससे फैंस भी काफी हैरान हैं और कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि पंकज त्रिपाठी हेरा फेरी 3 में बाबू राव के रोल में नजर आएंगे या नहीं, इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
काम को लेकर बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में क्रिमिनल जस्टिस 4 वेब सीरीज में नजर आए हैं, जो कि जियो हॉटस्टार का मोस्ट पॉपुलर कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है. इस बार के सीजन में सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आशा नेगी, बरखा सिंह, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद भी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.