बॉलीवुड
बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का अंतिम संस्कार एक्स वाइफ और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने बेटे कियान (Kiaan) को संभालते हुए नजर आईं हैं. इस दौरान करीना भी उन्हें सहारा देते हुए दिखीं.
बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम को दिल्ली में किया. जहां पर उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) भी नजर आईं. करिश्मा अपने बेटे कियान (Kiaan) और बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ दिखाई दीं. अंतिम संस्कार में सैफ अली खान भी शामिल हुएं. इस दौरान करिश्मा बेहद दुखी नजर आईं. वैसे तो उन्होंने चश्मे से अपने चेहरे को कवर करने की कोशिश की, लेकिन उनके हाव भाव से साफ जाहिर हो रहा था कि वह बेहद परेशान हैं. वहीं, अंतिम संस्कार यात्रा में उनके बेटे कियान रो पड़े और करिश्मा उन्हें संभालते हुए नजर आईं हैं.
अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा, '' करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार आज हुआ. करिश्मा कपूर करीना और सैफ के साथ अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली रवाना हुईं. उनके साथ उनका बेटा कियान और बेटी समायरा भी नजर आई. पोस्ट में आगे लिखा, '' करिश्मा कपूर का बेटा अंतिम संस्कार के समय बुरी तरह से टूट गया. उन्हें संभालते हुए उनकी मां करिश्मा कपूर और करीना कपूर मौजूद थीं.
यह भी पढ़ें- कब और कहां होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार, एक्स-वाइफ करिश्मा और बच्चे भी होंगे शामिल
वहीं, जैसे ही ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वैसे ही लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, '' करीना बहुत अच्छी बहन है. एक अन्य यूजर ने लिखा, '' भगवान आपको, करिश्मा और आपके बच्चों को शक्ति दे. एक और यूजर ने इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए लिखा, '' बेटे को अपने पिता की मृत्यु का बहुत दुख हो रहा होगा.
बता दें कि बिजनेसमैन और ऑटो कम्पोनेंट्स सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर का 12 जून 2025 को निधन हो गया था. 53 साल की उम्र में पोलो खेलते समय गलती से एक मधुमक्खी निगलने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Sanjay kapur death: मधुमक्खी ने ली संजय कपूर की जान, कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान
करिश्मा और संजय कपूर को लेकर बात करें तो दोनों की शादी 29 सितंबर 2003 को हुई थी. नंदिता महतानी से तलाक के बाद यह संजय की दूसरी शादी थी. संजय कपूर और करिश्मा की शादी साल 2003 से 2016 तक चली और उन्होंने बेटी समायरा को 2005 में जन्म दिया और बेटे कियान को 2011 में. हालांकि 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी और एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 2016 में दोनों अलग हो गए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.