एजुकेशन
जया पाण्डेय | Jul 21, 2025, 12:02 PM IST
1.ग्रेजुएशन सेरेमनी का हिस्सा बनीं नीदरलैंड्स की राजकुमारी
नीदरलैंड्स की राजकुमारी कैथरीना-अमालिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी का हिस्सा बनीं लेकिन फिर भी उन्हें डिप्लोमा नहीं मिला. ग्रेजुएशन सेरेमनी में राजकुमारी के साथ उनके माता-पिता, रानी मैक्सिमा और राजा विलेम-अलेक्जेंडर, उनकी छोटी बहनें राजकुमारी एलेक्सिया और राजकुमारी एरियन और उनकी दादी राजकुमारी बीट्रिक्स शामिल हुईं.
2.डच राजघराने ने शेयर कीं तस्वीरें
डच राजघराने ने ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें 21 साल की राजकुमारी कैथरीना-अमालिया को ग्रेजुएशन सेरेमनी की कैप और अटेंडेंस सर्टिफिकेट के साथ देखा गया.कैथरीना-अमालिया ने एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, साइकोलॉजी, लॉ और इकोनॉमिक्स PPLE की पढ़ाई की है. उनका कोर्स साल 2022 से शुरू हुआ था.
3.इस टॉपिक पर लिखी थी फाइनल थिसिस
अपनी फाइनल थिसिस Beyond Disclosure: Bridging the Gap Between the Artificial Intelligence Act and the Charter of Fundamental Rights with Deepfaked Bodies में उन्होंने एआई लॉ और यूरोपियन फंडामेंटल राइट्स के बीच तनाव की जांच की थी.
4.क्यों नहीं मिली डच राजकुमारी को डिग्री?
हालांकि डच राजकुमारी को डिग्री न मिलने पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई. लेकिन डच राजघराने और एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि कैथरीना-अमालिया को अभी एक कोर्स पूरा करना बाकी है. पिछले महीने घोड़े से गिरकर चोटिल होने की वजह से वह यह कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं.
5.ग्रेजुएट होने के बाद क्या है राजकुमारी का आगे का प्लान?
अब राजकुमारी को कुछ समय की मोहलत दी गई है. यूनिवर्सिटी ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'हाथ टूटने के कारण नीदरलैंड्स की राजकुमारी को अभी एक कोर्स पूरा करना बाकी है लेकिन उनका डिप्लोमा जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके बाद वह इसी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करेंगी.
6.7 दिसंबर 2003 को द हेग में हुआ था राजकुमारी का जन्म
कैथरीना-अमालिया बीट्रिक्स कारमेन विक्टोरिया का जन्म 7 दिसंबर 2003 को द हेग में हुआ था. वह राजा विलेम-अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा की सबसे बड़ी बेटी हैं. अप्रैल 2013 में अपने पिता के राज्याभिषेक के बाद से उन्होंने ऑरेंज की राजकुमारी की उपाधि धारण की है. यह उपाधि राजा के उत्तराधिकारी को दी जाती है.
7.इन स्कूलों से पढ़ी हैं प्रिंसेस ऑफ ऑरेंज
वासेनार के पब्लिक स्कूल और द हेग के Christelijk Gymnasium Sorghvliet में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी के PPLE (Politics, Psychology, Law and Economics) के बैचलर्स प्रोग्राम में दाखिला लिया था.