Twitter
Advertisement

ट्रंप का दावा- भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद करेगा, जानें भारत सरकार ने क्या दिया जवाब?

Rakshabandhan: राखी बांधते समय क्यों लगानी चाहिए 3 गांठ? जान लें राखी का शुभ मुहूर्त और राखी की थाली में क्या कुछ होना चाहिए

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: जायसवाल का शतक, फिर वॉशिंगटन का तूफान; भारत ने दिया 374 रन का टारगेट

वोटर आईडी कार्ड मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं तेजस्वी यादव, इन वजहों से बढ़ सकती हैं RJD नेता की मुश्किलें

Health Tips: सुबह का हेल्थ मंत्र! गुनगुने पानी के साथ इस चीज से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट

Saina Nehwal: तलाक के महज 19 दिन बाद फिर एक हुए साइना नेहवाल और उनके पति, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

न डेस्क, न मीटिंग, ये 'महाराज' सिर्फ किचन से कर रहा है घंटों में लाखों की कमाई, वायरल पोस्ट ने उड़ाए लोगों के होश

जिस उम्र में लोग होश संभालते हैं उसमें बन गए टीचर, कोई हेडमास्टर तो कोई बना प्रोफेसर

Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कौन क्या करेगा इस पर लग चुकी है मुहर, पढ़ें दोनों नेताओं की कमियां और खूबियां

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों में किसी एक को मुख्यमंत्री चुनना, कांग्रेस आलाकमान के लिए मुश्किल टास्क था. दोनों की सूबे में बराबर की हैसियत है. ऐसे में शीर्ष नेतृत्व किसी को निराश नहीं करना चाहता था.

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कौन क्या करेगा इस पर लग चुकी है मुहर, पढ़ें दोनों नेताओं की कमियां और खूबियां

डीके शिवकुमार, मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुतमत मिला है. कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. जीत के असली शिल्पकार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया हैं. 4 दिनों की माथा-पच्ची के बाद यह तय हो पाया कि कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा.

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व न तो डीके शिवकुमार की नाराजगी मोल ले सकता था, न ही सिद्धारमैया की. अब यह फैसला हुआ है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बनेंगे, वहीं डीके शिवकुमार उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे. 

डीके शिवकुमार की भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा, मुख्यमंत्री बनने की थी. वह पहले डिप्टी पोस्ट के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. सोनिया गांधी की दखल के बाद वह किसी तरह माने. आइए जानते हैं कि दोनों की सियासी खूबियां और कमियां क्या-क्या हैं, कौन किस पर भारी है.

इसे भी पढ़ें- डीके शिवकुमार को मंजूर नहीं आलाकमान का ऑफर, सिद्धारमैया के पहले सीएम बनने पर ऐतराज, अब क्या करेगी कांग्रेस?

सिद्धारमैया की क्या है ताकत?

- राज्यभर में व्यापक प्रभाव
- कांग्रेस विधायकों के एक बड़े वर्ग के बीच लोकप्रिय 
-  साल 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री. लंबा राजनीतिक अनुभव.
- 13 बजट प्रस्तुत करने के अनुभव के साथ सक्षम प्रशासक.
- अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों पर मजबूत पकड़.
- मुद्दों पर BJP और JDS को घेरने की ताकत. 
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार का मुकाबला करने की मजबूत क्षमता
- राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. जाहिर तौर पर उन्हें उनका समर्थन प्राप्त है.

क्या है सिद्धारमैया की कमजोरी?

- सांगठनिक रूप में पार्टी के साथ इतना जुड़ाव नहीं है.
- उनके नेतृत्व में 2018 में कांग्रेस की सरकार की सत्ता में वापसी कराने में विफलता.
- अभी भी कांग्रेस के पुराने नेताओं के एक वर्ग द्वारा उन्हें बाहरी माना जाता है. 
- वह पहले JDS में थे
-  सिद्धारमैया 75 वर्ष के हैं. उम्र बड़ी कमजोरी है.

सिद्धारमैया.

क्या हैं सिद्धारमैया के पास अवसर?

-निर्णायक जनादेश के साथ सरकार चलाने के लिए हर किसी को साथ लेकर चलने की क्षमता.
- 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की स्वीकार्यता, अपील और अनुभव. 
- मुख्यमंत्री पद पर नजर गड़ाए बैठे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शिवकुमार के खिलाफ IT, ED, CBI के केस. 
- आखिरी चुनाव और मुख्यमंत्री बनने का आखिरी मौका.

इसे भी पढ़ें- Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे CM का नाम, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 2 प्रस्ताव पास

क्या हैं सिद्धारमैया के जोखिम?

- मल्लिकार्जुन खरगे, जी परमेश्वर जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करना, जो सिद्धारमैया के कारण मुख्यमंत्री बनने से चूक गए थे. 
- बी के हरिप्रसाद, केएच मुनियप्पा भी उनके विरोधी माने जाते हैं. 
- दलित मुख्यमंत्री की मांग.
- शिवकुमार की संगठनात्मक ताकत, पार्टी का संकटमोचक होना, वफादार होने की छवि और गांधी परिवार, विशेष रूप से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ निकटता.

क्या है डीके शिवकुमार की ताकत?

- मजबूत सांगठनिक क्षमता और चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका. 
- पार्टी के प्रति वफादारी के लिए जाने जाते हैं.
- मुश्किल समय में उन्हें कांग्रेस का प्रमुख संकटमोचक माना जाता है.
- साधन संपन्न नेता.
- प्रमुख वोक्कालिगा समुदाय, उसके प्रभावशाली संतों और नेताओं का समर्थन.
- गांधी परिवार से निकटता.
- आयु उनके पक्ष में, कोई कारक नहीं.
- लंबा राजनीतिक अनुभव. उन्होंने विभिन्न विभागों को संभाला भी है.


कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार.

 

क्या हैं डीके शिवकुमार की कमजोरियां?

-आईटी, ईडी और सीबीआई में उनके खिलाफ मामले.
- तिहाड़ जेल में सजा.
- सिद्धारमैया की तुलना में कम जन अपील और अनुभव.
- कुल मिलाकर प्रभाव पुराने मैसुरू क्षेत्र तक सीमित है.
- अन्य समुदायों से ज्यादा समर्थन नहीं.

डीके शिवकुमार के पास कितने अवसर?

- पुराने मैसुरू क्षेत्र में कांग्रेस के वर्चस्व की मुख्य वजह उनका वोक्कालिगा समुदाय से होना है.
- कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री पद की स्वाभाविक पसंद. 
- एसएम कृष्णा और वीरेंद्र पाटिल के मामले में भी ऐसा ही हुआ था. 
- पार्टी के पुराने नेताओं का उन्हें समर्थन मिलने की संभावना.

क्या हैं डीके शिवकुमार की राजनीति में जोखिम?

- सिद्धारमैया का अनुभव, वरिष्ठता और जन अपील.
- बड़ी संख्या में विधायकों के सिद्धारमैया का समर्थन करने की संभावना.
- केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दायर मामलों के कारण कानूनी बाधाएं.
- दलित या लिंगायत मुख्यमंत्री की मांग.
- राहुल गांधी का सिद्धारमैया को स्पष्ट समर्थन. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement