क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | Jun 04, 2025, 01:00 PM IST
1.कौन हैं क्रुणाल पांड्या की वाइफ?
क्रुणाल पांड्या की वाइफ का नाम पंखुड़ी शर्मा है. पंखुड़ी पेशे से एक मॉडल रह चुकी हैं. उनके मॉडलिंग, साइक्लिंग, जॉगिंग और डांसिंग जैसे कई शौक भी हैं. उन्होंने कई मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए हैं.
2.क्रुणाल और पंखुड़ी की कैसी है लव स्टोरी
क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दरअसल, साल 2017 में एमआई के लिए खेलते हुए क्रुणाल ने खिताब जीता था. टाइटल जीतने के बाद वो पंखुड़े की कमरे में गए और घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था.
3.कब हुई दोनों की शादी?
क्रुणाल पांड्या औऱ पंखुड़ी शर्मा की शादी साल 2017 में हुई थी. ये स्टार कपल सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं. शादी के बाद से पंखुड़ी क्रुणाल का कोई भी मैच मिस नहीं करती हैं. चाहे वो टीवी पर देखे या स्टेडियम में जाकर देखें.
4.क्रुणाल के कितने बच्चे हैं?
क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के कुल दो बच्चे हैं. उनके पहले बेटे का नाम कविर पांड्या हैं, जिसका जन्म 2022 में हुआ था. जबकि दूसरा बेटे का नाम वायु पांड्या है, जिसका जन्म 2024 में हुआ था.
5.कितनी है क्रुणाल की नेटवर्थ?
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रुणाल पांड्या की नेटवर्थ 70 से 80 करोड़ रुपये सालाना है. उन्हें आईपीएल 2025 में आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. क्रुणाल अब तक आईपीएल से 69.7 करोड़ रुपये कमा चुके हैं.