क्रिकेट
मोहम्मद साबिर | May 28, 2025, 07:21 PM IST
1.कब और कहां खेला जाएगा पीबीकेएस-आरसीबी क्वालिफायर 1?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा और इसका टॉस 7 बजे होगा.
2.मुल्लांपुर के मौसम का हाल
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश की संभावना केवल एक प्रतिशत है. हालांकि फैंस के लिए ये अच्छी खबर है. लेकिन उस दौरान बादल छाए रहने की भी संभावना है.
3.अगर बारिश में धुला तो किसका फायदा होगा?
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालिफायर 1 के लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे नहीं रखा है. अगर ऐसे में बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो पंजाब किंग्स को फायदा हो सकता है. क्योंकि पंजाब की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है और टीम का आरसीबी से नेट रन रेट भी बेहतर है. तब अगर बारिश के कारण मैच धुला तो पंजाब की टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालिफायर कर जाएगी. तब आरसीबी को क्वालिफायर 2 खेलना होगा.
4.पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे,अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मुशीर खान, पाइला अविनाश, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल और काइल जैमीसन.
5.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, फिल साल्ट, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडागे, यश दयाल, रसिख दार सलाम और सुयश शर्मा.