क्रिकेट
PBKS vs RCB Qualifier-1: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया है. जिसमें भुवनेश्वन कुमार और जोश हेजलवुड ने कमाल कर दिया.
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-1 मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पंजाब के टॉप ऑर्डर को आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने तहस-नहस कर दिया है. इससे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने इस सीजन खूब धमाल मचाया था. पीबीकेएस को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा. प्रियांश आर्या को यश दयाल ने पवेलियन भेजा.
जिसके बाद जोश हेजलवुड ने पंजाब के बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया. जो चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ मैचों से बाहर थे. उन्होंने जोश इंगलिश और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया. वही यश दयाल ने फिर नेहल वढेरा को बोल्ड किया. जिसके बाद पंजाब किंग्स की आधी टीम 50 रन से भीतर पवेलियन लौट गई.
पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में सुयश शर्मा का जादू देखने को मिला है. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही शंशाक सिंह और इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे मुशीर खान को चलता किया. जिसके साथ ही पंजाब के 7 बल्लेबाजों 60 रन के अंदर ड्रेसिंग रुम में चले गए.
Double strike, ft. Suyash 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
More joy for #RCB, another setback for #PBKS
Will Marcus Stoinis lead a major comeback? 👊
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/REZdx5rspn
जिसके अगले ओवर में सुयश शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया. जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. मार्कस ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.
यश दयाल और जोश हेजलवुड ने का कहर न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला. दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके. वही भुवनेश्वर कुमार ने भी इनका खूब साथ निभाया.
A 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 start in their pursuit of 𝐓𝐡𝐞 𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦 ❤
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
🎥 Bhuvneshwar Kumar & Josh Hazlewood with back-to-back wickets to put #RCB on 🔝#PBKS are 48/4 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile pic.twitter.com/7JM3B672Nc
भुवी के जाल में प्रभसिमरन सिंह फंसे. जो अच्छे शॉट लगा रहे थे. उनके आउट होते ही पंजाब किंग्स की टीम ताश की पत्तों की तरह ढेर हो गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.