क्रिकेट
PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: क्वालिफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया है और 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 1 मुकाबला मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को आरसीबी ने 8 विकेट से जीत लिया है और फाइनल का टिकट कटवा लिया है. टीम ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. पीबीकएस ने पहले खेलते हुए 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसकी पीछा करते हुए आरसीबी ने इस छोटे लक्ष्य को तेज कर लिया और पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है.
आरसीबी ने पंजाब को धोया
आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से धो दिया है और 9 साल बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई है. आरसीबी ने 102 रनों के टारगेट को सिर्फ 10 ओवरों में ही चेज कर दिया है. टीम के लिए फिल साल्ट 27 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद नाबाद 56 रन बनाए हैं. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 8 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 12 और मयंक अग्रवाल 19 रन बना सके.
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
क्वालिफायर 1 में आरसीबी के सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए हैं. इसके अलावा यश दयाल ने 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाया है. पंजाब किंग्स के लिए काइल जैमिसन और मुशीर खान को 1-1 विकेट मिला है.
ऐसी रही पंजाब किंग्स की पारी
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 14.1 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई है. टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 26 और उमरजई ने 18 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पीबीकेएस के सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. हालांकि टीम के पास अभी एक मौका है. टीम अब क्वालिफायर 2 खेलेगी. एलिमिनेटर की विजेती टीम के साथ पंजाब की अगला मुकाबला होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.