Twitter
      Advertisement

      IPL 2025: रिकी पॉन्टिंग Punjab Kings के लिए कोचिंग छोड़ कचरा उठाने का कर रहे हैं काम, देखें वीडियो 

      IPL 2025 Ricky Ponting Video: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का सफर रोमांचक नजर आ रहा है. टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग हैं और इस वक्त वह अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. 

      Latest News
      IPL 2025: रिकी पॉन्टिंग Punjab Kings के लिए कोचिंग छोड़ कचरा उठाने का कर रहे हैं काम, देखें वीडियो 

      रिकी पॉन्टिंग का वीडियो वायरल 

      पंजाब किंग्स का आईपीएल (IPL 2025) में अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है. टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है और इस बार टीम काफी संतुलित भी नजर आ रही है. रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग का असर भी मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नजर आ रहा है. इस बीच पॉन्टिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मैदान पर खाली बॉटल उठाते नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है. खास बात यह है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान यह सारा कचरा खुद उनकी ही टीम के खिलाड़ियों ने फैलाया था, लेकिन पॉन्टिंग आखिरी तक मैदान में रुके रहे और उन्होंने सारे खाली बॉटल और दूसरा कूड़ा उठाकर डस्टबिन में डाला. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के जिम्मेदारी के अहसास और जागरुकता की तारीफ कर रहे हैं. 

      खिलाड़ियों के छोड़े बॉटल, नारियल पानी को डाला डस्टबिन में 

      बतौर कप्तान और खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग की पहचान आक्रामक प्लेयर की थी. मैदान पर वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को स्लेज करने से भी बाज नहीं आते थे. हालांकि, पंजाब किंग्स ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों के छोड़े पानी की बोतल, झूठे नारियल पानी और खाली प्लेटों को पॉन्टिंग ने खुद उठाया और उन्हें डस्टबिन में डालकर ही मैदान से बाहर निकले. एक नागरिक और टीम के मेंटॉर के तौर पर उनका व्यवहार जरूर काबिले तारीफ कहा जा सकता है. 

      पंजाब किंग्स आईपीएल  2008 के पहले संस्करण से ही इस लीग का हिस्सा है, लेकिन अब तक खिताब जीतने में नाकामयाब रही है. इस बार टीम बिल्कुल नए कलेवर में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है और अब तक खेले 4 में से 3 मुकाबलों में उसे जीत मिली है. दूसरी ओर टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग हैं और वह भी टीम की स्ट्रैटिजी से लेकर प्रदर्शन तक पर बारीक नजर रखे हुए हैं. टीम अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी. 

      अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement