क्रिकेट
Ahmedabad Weather: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानें अगर बारिश की वजह से फाइनल मैच धुला. तो बेंगलुरु और पंजाब में से कौन चैंपियन बनेगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को आईपीएल-2025 का फाइनल खेला जाना है. दोनों ही टीमों के पास पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका है। ऐसे में फैंस एक नई टीम को विजेता बनते देखने जा रहे हैं. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में बारिश ने खलल डाला था. जिसके कारण मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. अब फैंस को चिंता सता रही है कि कहीं खिताबी मैच में मौसम विलेन न बने.
ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या आईपीएल-2025 के फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' रखा गया है. अगर खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है. तो विजेता टीम का फैसला किस तरह होगा?
इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर बारिश फाइनल में दखल देती है. तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है.अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है. तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी. पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए 'रिजर्व-डे' रखा है. अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी. टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई. इस वजह से अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है. तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा.
📍 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
📸 The 2⃣ captains gear up for Final Face-off ❤️
𝗔𝗥𝗘. 𝗬𝗢𝗨. 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬? ⏳ #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WG0cS0iTVv— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है। 29 मई को खेले गए. इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई. जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी. यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था. क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है.