अंतर्राष्ट्रीय खबरें
राजा राम | May 18, 2025, 11:35 AM IST
1.एवनगार्ड (Avangard) – रूस का हाइपरसोनिक चमत्कार
रूस की एवनगार्ड मिसाइल को दुनिया की सबसे तेज मिसाइल माना जाता है. यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल तकनीक पर आधारित है और मैक 27 यानी लगभग 32,200 किमी/घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है. इसकी रेंज 6,000 किमी से अधिक है और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
2.डोंगफेंग-41 (DF-41)
चीन की यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) मैक 25 यानी करीब 30,600 किमी/घंटे की गति तक पहुंच सकती है. इसकी रेंज 12,000 से 15,000 किमी तक है. यह मिसाइल कई वारहेड्स ले जाने की क्षमता रखती है, जिससे यह एक साथ कई ठिकानों को निशाना बना सकती है.
3.ट्राइडेंट-2 (Trident II)
अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाई गई यह मिसाइल अमेरिकी और ब्रिटिश नौसेना की रीढ़ है. ट्राइडेंट-2 की अधिकतम रफ्तार मैक 24 यानी 29,654 किमी/घंटा है. इसकी रेंज 12,000 किमी है और यह अत्यंत सटीकता से लक्ष्य भेदने में सक्षम है.
4. मिनटमैन-3 (MinuteMan III)
यह अमेरिका की एक और इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल है जिसकी अधिकतम गति लगभग मैक 23 यानी 28,200 किमी/घंटा है. इसकी रेंज करीब 13,000 किमी है. यह मिसाइल कई दशकों से अमेरिकी परमाणु रणनीति का अहम हिस्सा रही है.
5.आरएस-28 सरमत (RS-28 Sarmat)
सरमत को रूस की सबसे खतरनाक और भारी इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल माना जाता है. इसकी गति मैक 20.64 यानी 25,500 किमी/घंटा तक है. यह मिसाइल कई टन का परमाणु हथियार ले जा सकती है और इसकी रेंज इतनी ज्यादा है कि यह धरती के किसी भी कोने पर मार कर सकती है.