Twitter
      Advertisement

      अजब प्रेम दीवानी, लवर को फंसाने के लिए 21 बार दी बम की झूठी धमकी, Ahmedabad Plane Crash पर भी दावा, अब हुई गिरफ्तार

      Trending News: चेन्नई की रोबोटिक्स इंजीनियर लड़की अपने कथित बॉयफ्रेंड के किसी और से शादी कर लेने से नाराज थी और उसे किसी भी तरह जेल भेजकर इंतकाम लेना चाहती थी.

      Latest News
      अजब प्रेम दीवानी, लवर को फंसाने के लिए 21 बार दी बम की झूठी धमकी, Ahmedabad Plane Crash पर भी दावा, अब हुई गिरफ्तार

      Representational Image

      Trending News: प्यार में चोट खाने पर सिरफिरेपन की आपने बहुत सारी कहानियां सुनी होंगी, लेकिन इसका इंतकाम लेने की एक अजब कहानी चेन्नई में सामने आई है. एक रोबोटिक्स इंजीनियर लड़की ने अपने कथित बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 21 बार पुलिस, खुफिया एजेंसियों और आम लोगों की सांसें घंटों तक अटकाए रखी. मकसद महज इतना कि पुलिस उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करके जेल भेज दे. यहां तक कि उसे पिछले दिनों अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद क्रैश हुए एअर इंडिया विमान को लेकर भी झूठी ईमेल कर दी, जिसमें उसने विमान को गिराने का दावा करके सनसनी फैला दी. चेन्नई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर काम करने वाली यह इंजीनियर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

      एकतरफा 'अजब प्रेम की गजब कहानी'
      चेन्नई की रेने जोशिल्दा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर अपने प्रेमी के नाम से बम की झूठी धमकियां देने और अफवाह फैलाने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, चेन्नई की मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर तैनात जोशिल्दा को अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर से प्यार हो गया. यह प्यार एकतरफा था. दिविज ने इस साल फरवरी में किसी अन्य लड़की से शादी कर ली. इससे जोशिल्दा गुस्सा हो गई और प्यार का इंतकाम लेने के लिए दिविज को जेल भिजवाने की ठान ली.

      बॉयफ्रेंड के नाम से बनाए नकली ईमेल
      जोशिल्दा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड दिविज प्रभाकर के नाम से कई नकली ईमेल आईडी बनाई. पुलिस के मुताबिक, इन ईमेल आईडी से रेने जोशिल्दा ने 12 राज्यों में 21 से ज्यादा बार बम होने की झूठी धमकी वाले मेल भेजे. इनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 Final को लेकर भेजी गई धमकी भी शामिल है. हर बार उसकी ईमेल के बाद पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियों तक पूरा अमला अलर्ट हो जाता था और खोजबीन में जुट जाता था, जिससे आम लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी. 

      अहमदाबाद हादसे को लेकर भी भेजी थी ईमेल
      पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद में 274 लोगों की मौत का कारण बने एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर भी जोशिल्दा ने झूठा ईमेल भेजा था. यह ईमेल बीजे मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट को भेजा गया था, जिसके हॉस्टल और मैस के ऊपर विमान गिरा था. इस ईमेल में जोशिळ्दा ने लिखा,'अब तुम ताकत समझ गए होगे. कल किए ई-मेल के तहत आज एयर इंडिया का विमान क्रैश करा दिया है. हम जानते हैं कि पुलिस ने इसे फर्जी धमकी समझकर नजरअंदाज किया होगा. शाबाश हमारे पायलट. अब समझ गए होगे, हम खेल नहीं रहे थे.' इस ईमेल के बाद ही पुलिस ने इसे भेजने वाले की तलाश बेहद गहनता से शुरू की थी और आखिरकर जोशिल्दा को तलाशकर गिरफ्तार कर लिया गया.

      डार्क वेब का उपयोग भी नहीं बचा पाया
      पुलिस के मुताबिक, जोशिल्दा रोबोटिक्स स्पेशलिस्ट कंप्यूटर इंजीनियर है. इस कारण वह जानती थी कि उसकी ईमेल भेजने का सोर्स पकड़ा जा सकता है. इसके चलते वह ईमेल भेजने के लिए वर्चुअल आईडी और डार्क वेब जैसे सीक्रेट टूल्स का उपयोग कर रही थी, लेकिन आखिरकार पुलिस के एक्सपर्ट्स उसे खोजने में कामयाब हो ही गए. जोशिल्दा ने मई-जून के बीच दिविज प्रभाकर के नाम से बनाई नकली ईमेल आईडी से दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में झूठी बम की धमकियां भेजी थीं. इनमें से एक भी धमकी सही नहीं पाई गई थी. पुलिस फिलहाल इस मामले में और खोजबीन कर रही है.

      अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement