Twitter
      Advertisement

      Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, एक बच्चे और पायलट समेत 7 लोगों की मौत

      उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस क्रैश में हेलिकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.

      Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, एक बच्चे और पायलट समेत 7 लोगों की मौत

      Representative Image

      उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के पास रविवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया. चार धाम यात्रा में शामिल आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, सभी की हादसे में मौत हो गई है.

      उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने जानकारी दी कि 15 जून की सुबह 5:20 पर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है. UCADA ने बताया कि हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का था और केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के बीच क्रैश हुआ है. हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा छह लोग सवार थे, इनमें एक बच्चा भी शामिल था. ये यात्री उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात के बताए जा रहे हैं.

      UCADA ने जानकारी दी है कि राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

      उत्तराखंड में लगातार हो रहे हेलिकॉप्टर क्रैश

      चार धाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. 8 मई को उत्तरकाशी गंगनानी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई थी. तब एयरोट्रांस कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. 

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement