अंतर्राष्ट्रीय खबरें
रईश खान | Jun 26, 2025, 10:51 PM IST
1.CNN से क्यों नाराज हैं डोनाल्ड ट्रंप?
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमलों को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश की मीडिया से नाराज नजर आ रहे हैं. उनके निशाने पर CNN की महिला पत्रकार नताशा बर्ट्रेंड (Natasha Bertrand) हैं. ट्रंप नताशा को झूठी और देशद्रोही बता रहे हैं.
2.ईरान हमले पर किया बड़ा खुलासा
दरअसल, नताशा बर्ट्रेंड ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान दावा किया किया था कि अमेरिकी हमले में ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने को थोड़ी बहुत नुकसान पहुंचा है. लेकिन ट्रंप दावा कर रहे हैं कि ईरान के परमाणु स्थल पूरी तरह नष्ट हो गए हैं.
3.ट्रंप ने लगाया फेक न्यूज फैलाने का आरोप
ट्रंप ने सीएनएन की खबरों को फेक बताया. उन्होंने कहा कि सीएनएन से न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश की है. ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह नष्ट हो गए.
4.ट्रंप बोले- कुत्ते की तरह बाहर निकालो
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर Natasha Bertrand को झूठी और फेक खबरों के जरिए देशभक्त पायलटों को नीचा दिखाने वाली कह डाला. उन्होंने कहा कि CNN को नताशा बर्ट्रेंड को फटकार लगानी चाहिए और 'कुत्ते की तरह' धक्का मारकर बाहर निकाल देना चाहिए.
5.इन संस्थानों में कर चुकी हैं काम
Natasha Bertrand सीएनएन की नेशनल सिक्योरिटी कॉरेस्पॉन्डेंट हैं, जो वाशिंगटन में तैनात हैं. वह इससे पहले The Atlantic, Politico और Business Insider जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुकी हैं.
6.इजरायल की बमबारी पर किया था बड़ा खुलासा
बर्ट्रेंड ने 2014 में वासर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिलॉसफी में डबल डिग्री ले रखी है. वह इससे पहले भी कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज कर चुकीं है. इजरायल द्वारा गाजा में डम्ब बम बरसाने का खुलासा भी उन्होंने किया था. इसके अलावा अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन की गुप्त हॉस्पिटलाइजेशन की खबर सबसे पहले ब्रेक की थी. रूस-यूक्रेन युद्ध भी उन्होंने खूब कवर किया है.