Twitter
      Advertisement

      Iran News: ईरान की क्रूरता की एक और कहानी, एक ही दिन में 11 लोगों को दी फांसी 

      Iran Hang 11 Prisoners: ईरान का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. एक ही दिन में 11 कैदियों को फांसी की सजा दी गई है. मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना की आलोचना की है. 

      Latest News
      Iran News: ईरान की क्रूरता की एक और कहानी, एक ही दिन में 11 लोगों को दी फांसी 

      ईरान (Iran) की सरकार का दमनकारी चेहरा लगातार सामने आ रहा है. पिछले 24 घंटो के अंदर 11 कैदियों को फांसी की सजा (Capital Punishment) दी गई है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में ईरान ने 34 कैदियों को फांसी की सजा दी है. मानवाधिकार संगठनों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह ईरान की सत्ता के दमनकारी चेहरे को दिखाता है. बताया जा रहा है कि रविवार को जिन 11 कैदियों को फांसी दी गी है उन्हें हत्या और नशीली दवाओं के कारोबार में दोषी करार दिया गया था. 

      ईरान के रवैये पर मानवाधिकार संगठनों ने उठाए सवाल 
      रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने रविवार को जिन 11 कैदियों को फांसी दी है उनमें से 7 दियों में से मध्य ईरान के यज़्द सेंट्रल जेल में बंद थे. दूसरे 4 कैदियों को दक्षिण-पूर्व में जाहेदान सेंट्रल जेल में फांसी दी गई है. बताया जा रहा है कि एक राजनीतिक कैदी को भी अलग सेल में भेजा गया है. ईरान के इस कदम की मानवाधिकार संगठनों ने आलोचना की है. एक दी दिन में 11 कैदियों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद से ईरान की सत्ता का कठोर चरित्र फिर सामने आया है. 


      यह भी पढे़ं: चीन ने लॉन्च किया खतरनाक लेजर ड्रोन, जो बना सकता है सैनिकों को अंधा, जानें कैसे


      ईरान में कई मामलों पर मिलती है फांसी की सजा 
      एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में दुनिया में सबसे ज्यादा फांसी चीन में दी गई थी. इसके बाद ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका का नंबर है. ईरान में देश के लिए जासूसी से लेकर, हत्या, नशीले पदार्ध बेचने, धर्म के अपमान समेत कई अपराधों में फांसी देने का प्रावधान है. ईरान में सख्त धार्मिक कानूनों को लेकर मानवाधिकार संगठनों ने कई बार अपनी चिंता जाहिर की है.


      यह भी पढ़ें: Syria Unrest: 'सीरियाई बागियों के संपर्क में US’, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की पुष्टि


      ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement