Twitter
      Advertisement
      • LATEST
      • WEBSTORY
      • TRENDING
      • PHOTOS
      • VIDEOS
      • ENTERTAINMENT

      Rashifal 27 July 2025: सेहत, संबंध और सफलता में किसके लिए खास रहेगा दिन? पढ़ें आज का अपना राशिफल

      Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा होगा, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानें...

      Latest News
      Rashifal 27 July 2025: सेहत, संबंध और सफलता में किसके लिए खास रहेगा दिन? पढ़ें आज का अपना राशिफल

      Aaj ka Rashifal

      Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 27 जुलाई 2025 रविवार का दिन (27 July 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

      मेष राशि
      आज का दिन बीते कल की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण रहेगा. कार्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दें. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा के दौरान किसी प्रकार के जोखिम से बचें. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. परोपकार के कार्य मे खर्च होगा संचित कोष में कमी आएगी. संतान का सुख सहयोग मिलेगा लेकिन मन मे स्वार्थ सिद्धि की भावना भी रहेगी. माता से सुखदायक समाचार मिलेगा. स्त्री वर्ग से लाभ की संभावना है. सर्दी जुखाम अथवा त्वचा संबंधित रोग हो सकता है.

      वृष राशि
      आज का दिन सामान्य रहेगा. संतानों पर नियंत्रण रखें, अनैतिक कार्यों में लिप्त हो सकते हैं. पूर्व में किया कोई गलत कार्य सामने आने पर पिता नौकरी में पदान्नति की संभावना रहेगी. अथवा अन्य निकटस्थ व्यक्ति से कहा सुनी होने की संभावना है आज अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखें लोग आपकी गलती पकड़ने के प्रयास में रहेंगे. कार्य व्यवसाय की स्थित भी चंचल रहेगी नियमित आय में कमी आएगी आवश्यकता अनुसार लाभ कही न कहीं से हो ही जायेगा संचित कोष में वृद्धि होगी.

      मिथुन राशि
      आज के दिनकार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मित्र रिश्तेदार की बीमारी पर खर्च करना पड़ेगा. घर के सदस्यों को प्रसन्न रखने का हर संभव प्रयास करेंगे फिर भी इसमें सफल नही हो पाएंगे. पति पत्नी में आपसी तालमेल बना रहेगा. कार्य व्यवसाय की स्थिति भी असामान्य रहेगी जिस समय लाभ की आशा रहेगी तभी कोई न कोई टांग अड़ाकर इससे दूर करेगा धन लाभ की जगह खर्च अधिक होगा. अनैतिक कार्यो से बचे अन्यथा  स्वयजनो से कलह कोर्ट कचहरी की नौबत आ सकती है. 

      कर्क राशि
      आज के दिन आपके ऊपर आवेश हावी रहेगा. जोड़ों के दर्द से आज परेशान रह सकते हैं. आज माता अथवा किसी अन्य स्त्री के सहयोग से होने की संभावना है परंतु इसके लिए व्यवहार में नरमी रखनी पड़ेगी अन्यथा लाभ की जगह आपसी मन मुटाव हो सकता है. कार्य क्षेत्र से गुप्त युक्तियों के बल पर धन कमाएंगे अचल संपत्ति के कार्यो से भी लाभ होगा लेकिन आशा से कम ही. संतान से आज संबंध असमान्य रहेंगे एक दूसरे के प्रति राग द्वेष की भावना रहेगी. शत्रु पक्ष हानि पहुचाने का प्रयास कर सकते हैं.

      सिंह राशि
      आज आपका दिमाग धन संचय की जगह जमा पूंजी से शौक पूरे करने पर रहेगा. हृदय के साहस में वृद्धि होगी लेकिन इससे किसी न किसी को परेशान ही करेंगे. कार्य क्षेत्र पर अधिकारों को लेकर किसी से बहस हो सकती है आज अतिरिक्त आय बनाने के चक्कर मे हाथ आये लाभ से भी वंचित रह सकते है जितना मिले उसी में संतोष करे धन लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य ही होगा. असंयमित दिनचर्या अधिक थकान बनाएगी.

      कन्या राशि
      आज के दिन अधिक मेहनत करने से मन प्रसन्न रहेगा. कार्य व्यवसाय में भी जोखिम लेने से डरेंगे जिसके फलस्वरूप सीमित साधनों से काम चलाना पड़ेगा. दुनियादारी की परवाह किए बग़ैर आज आप अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगे. आज आप अपने कुतर्कों से आस पास के लोगो को परेशानी में डालेंगे. कंजूस वृति के कारण परिजनों के साथ मित्रो से भी मन मुटाव होगा. परिवार में किसी सदस्य के अमर्यादित आचरण के कारण शर्मिंदा होना पड़ेगा. संतानों का मनमाना व्यवहार भी कुछ समय के लिये विचलित करेगा. 

      तुल राशि
      आज के दिन अनुकूल रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर लापरवाही के चलते अधिकारी वर्ग की फटकार सुन्नी पड़ेगी. व्यक्तित्त्व विकास करेगा लोगो से प्रसंशा सुनने को मिलेगी जिससे मन मे अहम का भाव आएगा. व्यवसाय से आज केवल जोड़ तोड़ के बाद ही धन की आमद हो सकेगी वह भी अनर्गल कार्यो में खर्च ना हो इसका ध्यान रखें. पैतृक संबंधी कार्यो अथवा वस्तु की हानि होने की सम्भवना है सतर्क रहने पर भी इससे बच नही पाएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा नए लाभ के संबंध जुड़ेंगे.

      वृश्चिक राशि
      आज के दिन आय से अधिक व्यय होने की संभावना है. धंदा संभावनाओं पर केंद्रीत रहेगा लोग आश्वासन देंगे लेकिन काम के समय अपनी बात से फिर जाएंगे. धन संबंधित नई संमस्या बनेगी धन के डूबने या फंसने के आसार है लेन देन में कहासुनी से बचे बाद में पछताना पड़ेगा. स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की हास्य की बातों को भी दिल से लगाकर दुखी होंगे. परिवार में उदासीनता रहेगी आपस मे तालमेल की कमी रहेगी. यात्रा अतिआवश्यक होने पर ही करें.
        
      धनु राशि
      आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा लेकिन आज आपको पूर्व में किसी की सहायता ना कर पाने का अफसोस भी होगा. स्वार्थ सिद्धि की भावना अधिक रहेगी प्रत्येक कार्य मे अपना लाभ देखेंगे सहकर्मी को आपका मतलबी स्वभाव अंदर से खलेगा विचारों में मतभेद रहने के कारण कुछ कार्य अधूरे रह सकते है लेकिन परिस्थिति जैसी भी हो आपका व्यवहार अन्य के प्रति रूढ़ ही रहेगा. व्यवसाय से अकस्मात धन मिलने की संभावना है लेकीन धन व्यवसाय से मिलकर व्यवसाय में ही लगाना पड़ेगा परिजनो की आवश्यकताओं को अनदेखा न करें.

      मकर राशि
      आज के दिन लाभ दायक है दिन के आरंभ से ही लक्ष्य बनाकर धर्य से कार्य करे जो भी कार्य करेंगे उसमे थोड़ी बहुत परेशानी के बाद सफलता अवश्य मिलेगी. किसी पुरानी योजना से धन की आमद निश्चित होगी कार्य व्यवसाय बेहतर चलेगा लेकिन उधारी के व्यवहार अधिक होने पर आर्थिक लाभ कम ही मिल सकेगा. सरल कार्यो की तुलना में जटिल अथवा अनैतिक मार्ग से लाभ की संभावना अधिक है लेकिन सरकार विरोधी गतिविधियों से बचे.

      कुंभ राशि
      आज के दिन पिता से विशेष बना कर चले आकस्मिक लाभ मिल सकता है. भूमि भवन संबंधित लेन देन अथवा कागजी कार्य आज करना शुभ रहेगा लेकिन निर्माण कार्य ना करें. व्यवसाय में धन की आमद सामान्य से कम रहेगी जो होगी वह भी उधारी अथवा अन्य खर्च के लिये पर्याप्त नही पड़ेगी आज किसी से अकस्मात उधार लेन देन के प्रसंग बनेंगे सम्भव हो तो आज ना ही करें वापसी में परेशानी होगी.

      मीन राशि
      आज के दिन किसी किया वादा पूरा करने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. जीवनसाथी के सहयोग से काम पूरे होंगे. आपके घर मे संतान की जिद्दी व्यवहार परेशानी में डालेगा. व्यावसायिक गतिविधियां सुस्त रहेंगी धन की आमद के लिये किसी की खुशामद करनी पड़ेगी जो होगा वह भी तुरंत व्यर्थ के कार्यो में खर्च हो जाएगा. 

      देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      सर्वाधिक देखे गए
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement
      डीएनए ऑरिजिनल