Twitter
      Advertisement
      • LATEST
      • WEBSTORY
      • TRENDING
      • PHOTOS
      • VIDEOS
      • ENTERTAINMENT

      Bihar: लेडी दरोगा ने वर्दी में बनाई रील, Video वायरल होते ही उतर गई सारी हेकड़ी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

      Bihar News: लेडी दरोगा प्रियंका गुप्ता पर आरोप हैं कि उनके द्वार ड्यूटी के दौरान रील बनाए गए, वो भी पुलिस की वर्दी में बनाए गए, वो कभी कार के अंदर तो कभी बैंक के भीतर रील बना रही थीं. उनको फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़िए रिपोर्ट.

      Latest News
      Bihar: लेडी दरोगा ने वर्दी में बनाई रील, Video वायरल होते ही उतर गई सारी हेकड़ी, SP ने लिया बड़ा एक्शन

      Bihar News: बिहार में एक महिला दरोगा को वर्दी में रील बनाने की वजह से सस्पेंड करने का मामला सामने आया है. बिहार पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता के द्वारा बनाए गया रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इसके बाद पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से इसे संज्ञान में लिया गया. उन्होंने लेडी दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. आपको बताते चलें कि निलंबित लेडी दरोगा की पोस्टिंग पूर्वी चंपारण में मौजूद पहाड़पुर थाने में थी. ये इलाका मोतिहारी के इलाके में पड़ता है. प्रियंका गुप्ता पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान रील वाले वीडियोज बनाए, वो भी पुलिस की वर्दी में बनाया गया, वो कभी गाड़ी के अंदर तो कभी बैंक के भीतर रील बना रही थीं.

      प्रियंका गुप्ता नहीं कर रही थीं निर्देशों का पालन
      आपको बताते चलें कि बिहार DGP की ओर से ड्यूटी करते हुए और पुलिसवर्दी में किसी भी प्रकार के रील्स, वीडियो इत्यादी बनाने से मनाही को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं. उसके बाद भी लेडी दरोगा प्रियंका गुप्ता इन सबका पालन नहीं कर रही थीं, और धड़ाधड़ वीडियो बनाकर उसे पोस्ट कर रही थीं. प्रियंका गुप्ता सभी सोशल मीडियो मंच पर खूब सक्रिए थीं. उनके फेसबुक प्रोफाइल पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. प्रियंका के भीतर रील बनाने का चस्का दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा था. वो लगातार नए-नए कॉन्टेंट बना रही थी.

      एसपी ने कही ये बात
      इस पूरे मामले को लेकर पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से स्टेटमेंट भी दिया गया है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस हेडक्वाटर की ओर से कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं कि 'कोई भी पुलिस स्टाफ या ऑफिसर को यूनिफॉर्म पहनकर वीडियो नहीं बनाना है, साथ ही काम के समय मोबाइल के यूज को लेकर भी सख्त मनाही है, यदि वो ऐसी गतिविधि करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर एक्शन लिए जाएंगे.'

      ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      सर्वाधिक देखे गए
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement
      डीएनए ऑरिजिनल