Twitter
      Advertisement
      • LATEST
      • WEBSTORY
      • TRENDING
      • PHOTOS
      • VIDEOS
      • ENTERTAINMENT

      स्पाइनल फ्लूइड लीक की वजह से जा सकती थी सेफ अली खान की जान, जानें क्या होता है ये और कब बन जाता है खतरनाक

      सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड एक तरह पदार्थ होता है. इसका कोई रंग नहीं होता. ये रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में होता है. यह फ्लूइड दिमाग को संकेत देता है और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को साफ करने का काम भी करता है. 

      Latest News
      स्पाइनल फ्लूइड लीक की वजह से जा सकती थी सेफ अली खान की जान, जानें क्या होता है ये और कब बन जाता है खतरनाक

      बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. इससे सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गये. हमलावर ने सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू घोंप दिया था, जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला. इसके बाद उन्हें कई दिनों तक डॉक्टरी की निगरानी में अस्पताल में रखा गया. हालांकि अब उनकी हालत सही और कुछ दिनों में वह एक दम फिट हो जाएंगे. हमें उन्हें डॉक्टरों से बीच बीच में जांच करानी होगी. वहीं डॉक्टर्स की मानें तो सैफ अली खान की जान भी जा सकती थी. इसकी वजह स्पाइनल फ्लूइड लीक का ज्यादा बढ़ना था, जो उनकी जान पर खतरा बढ़ा देता. मेडिकल भाषा में इसे सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सीएसएफ़) लीक यानी मस्तिष्कमेरु द्रव (CSF) भी कहा जाता है. आइए जानते हैं क्या होता स्पाइन फ्लूइड लीक और किन स्थितियों में बन जाता है बेहद खतरनाक...

      दरअसल सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड एक तरह पदार्थ होता है. इसका कोई रंग नहीं होता. ये रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क में होता है. यह फ्लूइड दिमाग को संकेत देता है और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को साफ करने का काम भी करता है. सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूइड दिमाग और रीढ़ की हड्डी में मौजूद सेल्स में बदलाव, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित होने का संकेत हो सकते हैं. 

      स्पाइनल से होने वाला फ्लूइड रिसाव क्या है 

      सेरेब्रोस्पाइल फ्लूइड लीक तब होता है, जब मस्तिषक या रीढ़ की हड्डी के आसपास की झिल्लियों में कोई छेद हो जाता है. इन अंगों को घेरने और उन्हें सहारा देने वाला साफ तरल पदार्थ बाहर निकलने लगता है. यह राइनोरिया से जुड़ा होता है. इससे मस्तिष्क मेरु द्रव नाम के रास्ते से बाहर निकल जाता है. रीढ़ की हड्डी के आसपास के टिश्यूज में दरार की वजह से स्पाइनल सीएसएसफ रिसाव बढ़ जाता है. 

      इस वजह निकलता है रीढ़ से ये फ्लूइड

      रीढ़ से रिसाव की कई वजह हो सकती है. यह अक्यसर अपने आप भी होने लगता है. वहीं सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, या खोपड़ी के आधार ट्यूमर की वजह से हाइड्रोसिफ़लस वाले रोगियों में ये रिसाव होने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है. यह मस्तिष्कमेरु द्रव का असामान्य संचय है.

      ये हैं रिसाव के लक्षण

      रीढ़ की हड्डी से सीएसएफ रिसाव का सबसे आम लक्षण है. टेंशन, सिरदर्द, ब्रेन में इंज्यूरी, गर्दन में दर्द और अकड़न या कंधों में दर्द उल्टी जैसे लक्ष्ण क्रेनियल सीएसएफ लीक के होते हैं. इन्हें समय रहते पहचानकर आप किसी डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

      Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

      ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      सर्वाधिक देखे गए
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement
      डीएनए ऑरिजिनल