Advertisement

      Sikandar Box office collection day 3: सिकंदर की बादशाहत बरकरार, तीन दिन में हासिल किया ये मुकाम

      Sikandar Box office collection day 3: Salman Khan स्टारर फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. हालांकि तीसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.

      Latest News
      Sikandar Box office collection day 3: सिकंदर की बादशाहत बरकरार, तीन दिन में हासिल किया ये मुकाम

      Salman Khan Sikandar

      Sikandar Box office collection day 3: इस साल ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर (Sikandar) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लोगों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला. किसी को फिल्म अच्छी लगी तो किसी को ये बकवास लगी थी. लोगों ने सोशल मीडिया पर रिव्यू भी शेयर किए थे. कमाई की बात करें तो पहले 2 दिनों में फिल्म नें धांसू कलेक्शन किया पर ईद की छुट्टियों के बाद इसकी कमाई में बड़ी गिरावट आई है.

      ईद पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर की कमाई में ईद की छुट्टियों के बाद बड़ी गिरावट आई है. सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार को फिल्म 19.5 करोड़ रुपये (नेट) कमा पाई. रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये की कमाई की. ईद पर फिल्म ने मामूली उछाल के साथ 29 करोड़ रुपये कमाए. सलमान खान की ईद पर वापसी करने वाली फिल्म सिकंदर ने तीन दिनों में 74.5 करोड़ रुपये कमाए हैं.

      200 करोड़ रुपये के बजट में बनी सिकंदर को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. सलमान खान के कुछ फैंस नेसोशल मीडिया पर सिकंदर को लेकर निराशा जताई थी. कुछ फैंस को उम्मीद है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले हफ्ते में ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई कर लेगी.

      ये भी पढ़ें: Sikandar से पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं ये फिल्में

      Chhaava का जलवा बरकरार

      छावा फरवरी में रिलीज हुई थी. सिकंदर की छावा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई है. 48 दिनो में फिल्म ने 594 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वैसे तो इसकी कमाई काफी धीमी पड़ गई है पर लोग अब भी इसे देखने थिएटर पहुंच रहे हैं. 

      ये भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection Day 2: ईद का मिला सलमान खान की फिल्म को फायदा, दूसरे दिन बनाई बढ़त

      L2 Empuraan से हुई सिकंदर की टक्कर

      सैक्निल्क के मुताबिक, मोहनलाल की फिल्म L2: एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 6 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में अनुमानित 79 करोड़ की कमाई कर ली है. इसकी सबसे ज्यादा कमाई मलयालम भाषा में हो रही है.

      अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

      Advertisement
      Advertisement