Twitter
      Advertisement
      • LATEST
      • WEBSTORY
      • TRENDING
      • PHOTOS
      • VIDEOS
      • ENTERTAINMENT

      AA22xA6 में Allu Arjun निभाएंगे इतने रोल, Deepika के बाद Rashmika या Janhvi कौन बनेगी Atlee की फिल्म का हिस्सा? जानें

      साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आने वाली फिल्म AA22xA6 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद तीन और एक्ट्रेसेस फिल्म का हिस्सा बनेंगी. इसके अलावा इस मूवी में एक्टर चार रोल करते हुए नजर आएंगे.

      Latest News
      AA22xA6 में Allu Arjun निभाएंगे इतने रोल, Deepika के बाद Rashmika या Janhvi कौन बनेगी Atlee की फिल्म का हिस्सा? जानें

      Allu Arjun-Deepika Padukone

      साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और फिल्म निर्माता एटली (Atlee) की आने वाली फिल्म AA22xA6 काफी चर्चा में है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में नजर आएंगी. जिसके बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना भी एटली की इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. 
       
      दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि अल्लू अर्जुन एटली की आने वाली फिल्म में पूरे परिवार का किरदार निभा रहे हैं. वह फिल्म में दादा, पिता और दो बेटों की भूमिका में नजर आएंगे. जिससे एक्टर इस मूवी में चार रोल करेंगे. यह उनके करियर की पहली बहु-भूमिका वाली फिल्म होगी. शुरुआत में एटली अल्लू अर्जुन को डबल रोल  के लिए कास्ट कर रहे थे और पिता-दादा के लिए वह अन्य एक्टर को कास्ट करने वाले थे. हालांकि सूत्र ने बताया कि अल्लू ने खुद चारों किरदार निभाने पर जोर दिया है. पहले एटली इसपर कंफ्यूज थे, लेकिन लुक टेस्ट के दौरान उन्हें लगा कि यह फिल्म के लिए फायदेमंद है. जिसके बाद अब दर्शकों को फिल्म में अल्लू अर्जुन के चार रोल देखने को मिलेंगे.

      यह भी पढ़ें- क्या फिर गिरफ्तार होंगे अल्लू अर्जुन? भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

      रश्मिका समेत ये एक्ट्रेस बनेंगी फिल्म का हिस्सा

      वहीं, रश्मिका मंदन्ना पुष्पा 2 के बाद एक बार फिर से अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिस्सा बनेंगी. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि रश्मिका इस मूवी में निगेटिव रोल में नजर आएंगी. इसके बाद यह पहली बार होगा जब जाह्नवी और मृणाल भी अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है. 

      अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

      Read More
      Advertisement
      Advertisement
      सर्वाधिक देखे गए
      पसंदीदा वीडियो
      Advertisement
      डीएनए ऑरिजिनल